अभाविप ने सर्वेक्षण व छात्रा समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया

तस्वीर-सर्वेक्षण करते अभाविप जिला इकाई टीम तस्वीर-1बेगूसराय (नगर). राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के द्वारा लगातार तीसरे दिन श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में सर्वेक्षण एवं छात्रा समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया गया. सर्वेक्षण टीम में प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, नगर मंत्री अजय कुमार, कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार व नगर सह मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 5:01 PM

तस्वीर-सर्वेक्षण करते अभाविप जिला इकाई टीम तस्वीर-1बेगूसराय (नगर). राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई के द्वारा लगातार तीसरे दिन श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में सर्वेक्षण एवं छात्रा समस्या संग्रह कार्यक्रम चलाया गया. सर्वेक्षण टीम में प्रदेश सह मंत्री अजित चौधरी, नगर मंत्री अजय कुमार, कार्यालय मंत्री ब्रजेश कुमार व नगर सह मंत्री मृत्युंजय कुमार गोलू थे. बेगूसराय जिले का एक मात्र महिला कॉलेज है. इसमें कुल पांच हजार छात्राएं हैं लेकिन शिक्षक 11 है. तृतीय वर्गीय कर्मचारी मात्र 80 है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मात्र 14 हैं. यहां शिक्षक एवं कर्मचारियों की घोर कमी है. विभाग 14 हैं. क्लास रूम मात्र पांच हैं. मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, रसायनशास्त्र, उर्दू,म्यूजिक, राजनीतिक शास्त्र में एक भी शिक्षक नहीं है. पुस्तकालय में 16 हजार पुस्तकें हैं. उसमें अधिकतर पुस्तक पुराने पाठ्यक्रम के है. जो छात्रा के लिए कोई काम का नहीं है. छात्रा कॉमन रूम खुले रहता है लेकिन उसमें एक भी सुविधा नहीं है. खेल की सुविधा बिल्कुल नगण्य है. खेल प्रभारी भी नहीं है. खेल विभाग बंद पड़ा है. यदा-कदा खेल कार्यक्रम होता है. छात्रावास है लेकिन जर्जर स्थिति में है, जिसके कारण अन्य कॉलेज की तरह महिला कॉलेज का हाल भी दयनीय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version