बच्चों को मंच देना ही तरंग कार्यक्रम का उद्देश्य : विनोद

तसवीर- उद्घाटन करते अतिथितसवीर-14बीहट़ बच्चों के भीतर प्रतिभाएं छिपी हुई हैं. उन्हें मंच देना ही तरंग कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. उक्त विचार राजकीय मध्य विद्यालय, हरपुर संकुल द्वारा मध्य विद्यालय केशावे में आयोजित तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बरौनी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने व्यक्त की. बीआरपी मनोज कुमार राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 6:01 PM

तसवीर- उद्घाटन करते अतिथितसवीर-14बीहट़ बच्चों के भीतर प्रतिभाएं छिपी हुई हैं. उन्हें मंच देना ही तरंग कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है. उक्त विचार राजकीय मध्य विद्यालय, हरपुर संकुल द्वारा मध्य विद्यालय केशावे में आयोजित तरंग प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बरौनी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने व्यक्त की. बीआरपी मनोज कुमार राय ने कहा कि खेलों का सफल संचालन कर बेहतर प्रतिभाओं को जिला और राज्य स्तर तक ले जाना है. शिक्षक नेता अरविंद कुमार राय ने बीइओ का सम्मान अंग वस्त्र से किया गया. इस अवसर पर 200 से अधिक बच्चों के बीच दौड़, रिले, रेस, पेटिंग, एकल संगीत, कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. खेल के संचालन में शिक्षिका सुधा कुमारी, कृष्ण चौधरी, विजय कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, अभिनव राय, सुधीर कुमार, निशा, बेबी समेत अन्य लोगों ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version