20 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य : सत्येंद्र

तस्वीर-पत्रकारों को संबोधित करते कांग्रेस नेता तस्वीर-7कांग्रेस के सदस्यता अभियान में पांच हजार लोगों ने सदस्यता ग्रहण कीनीमाचांदपुरा. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के 20 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ये बातें सदर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह उर्फ बुधन सिंह ने रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 5:01 PM

तस्वीर-पत्रकारों को संबोधित करते कांग्रेस नेता तस्वीर-7कांग्रेस के सदस्यता अभियान में पांच हजार लोगों ने सदस्यता ग्रहण कीनीमाचांदपुरा. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के 20 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ये बातें सदर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्येंद्र सिंह उर्फ बुधन सिंह ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में अब तक पांच हजार लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है. सदस्यता अभियान जारी है. इसको लेकर गांवों-कसबों में सघन जनसंपर्क तेज कर दिया गया है. श्री सिंह ने मोहनपुर उच्च विद्यालय में विकास कार्य को लेकर 22 लाख रुपये देने की घोषणा करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मोहनपुर में बंद पड़े गन्ना क्रय केंद्र को पुन: चालू कराने की दिशा में पहल जरूरी है. इस मौके पर पूर्व पंसस विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की वापसी हो रही है. सदस्यता अभियान में कांग्रेस का दामन थामनेवालों की होड़ मची है.