नीमाचांदपुरा में नहीं बजती टेलीफोन की घंटी
नीमाचांदपुरा. दूरभाष केंद्र, चांदपुरा से जुड़े नीमाचांदपुरा के दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में लगे टेलीफोन की घंटी गत चार वर्षों से नहीं बजती है. टेलीफोन सेट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि रजौड़ा-चांदपुरा पथ निर्माण कार्य के दौरान कई जगहों पर केबल कट जाने से दर्जनों टेलीफोन का कनेक्शन […]
नीमाचांदपुरा. दूरभाष केंद्र, चांदपुरा से जुड़े नीमाचांदपुरा के दर्जनों उपभोक्ताओं के घरों में लगे टेलीफोन की घंटी गत चार वर्षों से नहीं बजती है. टेलीफोन सेट शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि रजौड़ा-चांदपुरा पथ निर्माण कार्य के दौरान कई जगहों पर केबल कट जाने से दर्जनों टेलीफोन का कनेक्शन कट गया. चार वर्षों के बाद भी विभाग ने नया केबल लगाने में रुचि नहीं ले रहा है. उपभोक्ता रामउदय पोद्दार, देवनंदन चौधरी, लाल मंडल आदि ने बताया कि टेलीफोन बंद रहने की सूचना टीडीएम को देने के बाद भी बिल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि नोटिस के माध्यम से बिल जमा करने की अपील की गयी. उक्त उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन चालू करवाने की मांग की है.