अनियमितता के विरोध में लोगों में उबाल
* हाल केंद्रीय विद्यालय, बरौनी आइओसी काबेगूसराय(नगर) : बरौनी आइओसी में अवस्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन में व्याप्त घोर अनियमितता पर दर्जनों अभिभावकों में आक्रोश है. केंद्रीय विद्यालय संगठन, बरौनी आइओसी में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत अभिभवकों ने एसी केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना को की है. शिकायत में अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में कोई नियमित […]
* हाल केंद्रीय विद्यालय, बरौनी आइओसी का
बेगूसराय(नगर) : बरौनी आइओसी में अवस्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन में व्याप्त घोर अनियमितता पर दर्जनों अभिभावकों में आक्रोश है. केंद्रीय विद्यालय संगठन, बरौनी आइओसी में व्याप्त अव्यवस्था की शिकायत अभिभवकों ने एसी केंद्रीय विद्यालय संगठन पटना को की है.
शिकायत में अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में कोई नियमित प्रिसिंपल की नियुक्ति नहीं है, जिस कारण सही ढंग से क्लास नहीं हो पा रही है. कंप्यूटर का फीस लिया जाता है, परंतु समुचित ढंग से कंप्यूटर की जानकारी बच्चों को नहीं दी जा रही है. विद्यालय द्वारा अभिभावकों की कभी मीटिंग नहीं करायी जा रही है.
जिस कारण अभिभावक अपने बच्चे की समस्या को सही ढंग से समझा नहीं पा रहे हैं, जिस कारण बच्चों का विकास सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. इस विद्यालय के छात्रों के कुछ अभिभावकगण रिंकु देवी, सोनी देवी सहित कई अन्य ने अभिभावकगण ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संस्था के दिल्ली प्रबंधक से जांच कराने एवं कार्रवाई करने की मांग की है.