profilePicture

दहेज के लिए विवाहिता को जलाया

* पति समेत कई लोगों पर शरीर पर केरोसिन छिड़क कर हत्या करने का लगाया आरोपनावकोठी (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की हसनपुर बागर पंचायत में 36 वर्षीया शबाना खातून को जला कर मारने का मामला प्रकाश में आया है. अवर निरीक्षक रामाशीष यादव एवं समेंद्र कुमार सिन्हा ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

* पति समेत कई लोगों पर शरीर पर केरोसिन छिड़क कर हत्या करने का लगाया आरोप
नावकोठी (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र की हसनपुर बागर पंचायत में 36 वर्षीया शबाना खातून को जला कर मारने का मामला प्रकाश में आया है. अवर निरीक्षक रामाशीष यादव एवं समेंद्र कुमार सिन्हा ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शबाना का मायके बखरी थाने के विक्रम नदैल में है.

शबाना की शादी 15 वर्ष पूर्व हसनपुर बागर के मो मोहद्दीन के पुत्र मो आजाद के साथ हुई थी. उसके तीन लड़के हैं. उसका बड़ा पुत्र 12 वर्ष का है. प्राथमिकी मृतका के पिता मो हारुण रसीद ने दर्ज करायी है. मो रसीद ने बताया कि छह माह पूर्व आजाद ने दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद शबाना को वह प्रताड़ित करता था.

शनिवार की रात मो आजाद सहित अन्य ससुरालवालों ने उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जला दिया. प्राथमिकी मे मो आजाद, ससुर मो माहिउद्दीन, सास संजीदा खातून, नसरू न खातून, मो असलम नुरइस्लाम आदि को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version