बेगूसराय. भारी बारिश के बाद भी राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़ी संख्या में मुकदमे का निपटारा किया गया है. भारी बारिश के बीच पक्षकार अपने मुकदमे को समाप्त कराने के लिए न्यायालय परिसर में उपस्थित रहे और अपने नंबर का इंतजार करते देखे गए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मंजुश्री ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष,जिला वकील संघ के अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह भी उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित किये. इस राष्ट्रीय लोक अदालत से कुल 2074 मामले पक्षकार की सहमति से निष्पादित किए गए. जिसमें बैंक के ऋण संबंधी मामले, परिवार न्यायालय के मामले , बिजली विभाग के मामले, समझौता योग्य अपराधिक मामले सहित अन्य मामले शामिल है. विभिन्न बैंकों ने अपने बकायेदारों से लगभग 6 करोङ पर समझौता किया. बिजली विभाग 80 मामले में लगभग 44 लाख रुपए पर समझौता उपभोक्ता से किया है. दुर्घटना बीमा दावा के 18 मामले निष्पादित किए गए और दुर्घटना में जान गवाने वाले के परिजन को लगभग 1 करोङ 55 लाख का मुआवजा विभिन्न बीमा कंपनियों ने देने पर समझौता किया. आपराधिक कुल 765 मामले निष्पादित किए गए. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुुल 18 पीठ बनाये गये थे।जिसमें बरौनी रेलवे कोर्ट में एक तेघङा ,बलिया, बखरी,मंझौल अनुमंडल कोर्ट में एक-एक पीठ बनाया गया था. जिसमे न्यायिकः पदाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, शिव कुमार शर्मा, चंचल कुमार तिवारी, नवीन कुमार श्रीवास्तव,कंचन रानी, कुमारी मिठू रानी, आलोक कुमार, अखिलेश कुमार, रूबी कुमारी, मोहम्मद शाहनवाज आलम, लक्ष्मी नाथ ,रणधीर कुमार, सुशील प्रसाद, मिस लीला को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया था। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के विधिवत संचालन के लिए लोक अदालतकर्मी संगम मिश्रा, उदय कुमार ,सौरभ कुमार, सर्वर पदाधिकारी अरमान फैजी, ताहिर आलम, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार रजक, शंभू कुमार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा. प्राधिकार के सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी पीठासीन पदाधिकारी, अभियोजन पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता ,पीएलबी न्यायालय कर्मी और सभी पक्षकारों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है