25 सदस्यीय स्वागत समिति गठित

बखरी. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक प्रखंड के सलौना ठाकुरबाड़ी में महंत राम किशोर शरण की अध्यक्षता में हुई. सोमवार को भाकपा द्वारा अंचल सम्मेलन की तैयारी के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसमें कोष संग्रह एवं संचालन के लिए 25 सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में शाखा मंत्री सह सरपंच बलराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 6:02 PM

बखरी. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक प्रखंड के सलौना ठाकुरबाड़ी में महंत राम किशोर शरण की अध्यक्षता में हुई. सोमवार को भाकपा द्वारा अंचल सम्मेलन की तैयारी के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया, जिसमें कोष संग्रह एवं संचालन के लिए 25 सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में शाखा मंत्री सह सरपंच बलराम प्रसाद स्वर्णकार के द्वारा पिछले कार्यों की रिपोर्टिंग पेश की गयी एवं बखरी अंचल सम्मेलन की तिथि 25 व 26 दिसंबर को सलौना शाखा में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अंचल मंत्री शिव सहनी, सूर्यकांत पासवान, कमलेश्वरी शर्मा, सनातन राय, जयजयराम महतो, शंकर स्वर्णकार ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version