पटवन का दाम बढ़ने से किसान परेशान

बखरी. डीजल का दाम घटने के बाद भी पंपसेट चालक पटवन का दाम कम करने को तैयार नहीं हैं. पूर्व में एक से दो रुपये तेल का दाम बढ़ जाने के कारण 5-10 रुपये प्रति घंटा तक किराया बढ़ा दिया जाता है. वहीं, अब लगातार तेल के दाम में कमी होने के बाद भी पटवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

बखरी. डीजल का दाम घटने के बाद भी पंपसेट चालक पटवन का दाम कम करने को तैयार नहीं हैं. पूर्व में एक से दो रुपये तेल का दाम बढ़ जाने के कारण 5-10 रुपये प्रति घंटा तक किराया बढ़ा दिया जाता है. वहीं, अब लगातार तेल के दाम में कमी होने के बाद भी पटवन का रेट नहीं घटा है. इससे किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.