एटीएम बंद होने से परेशानी

छौड़ाही. प्रखंड के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक की एटीएम 24 नवंबर से बंद है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बैंक के शाखा प्रबंधक शंभुनाथ झा ने बताया कि निरीक्षण करने जोनल मैनेजर आये थे. उन्होंने जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 5:02 PM

छौड़ाही. प्रखंड के छौड़ाही बाजार स्थित यूको बैंक की एटीएम 24 नवंबर से बंद है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बैंक के शाखा प्रबंधक शंभुनाथ झा ने बताया कि निरीक्षण करने जोनल मैनेजर आये थे. उन्होंने जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया है.