छौड़ाही. यूं बिहार में शराबंदी के बावजूद पुलिस किसी किसी ना किसी टोले मोहल्ले बहियारों सहित कई स्थानों से समय-समय पर प्रतिबंधित देशी महुआ चुलायी और अंग्रेजी शराब बरामद करती रहती है, लेकिन आजकल किसी से दुशमनी साधने का आसान हथियार लोग किसी के घर खेत खलिहान आदि जगहों में शराब रखकर पुरी कर रहे हैं. हलांकि समान्य तौर पर पुलिस रेड में जब शराब बरामद की जाती है तो बहुत बार स्थानों और बरामदगी के मामलों में सवाल उठते रहते हैं, लेकिन कोई भी अभियुक्त जब फंस जाता है तो पुलिस प्रशासन से लड़ नहीं पाता है. लिहाजा कई बार इसका खामियाजा गरीब गुरबों को भी भुगतना पड़ता है. इस क्रम में ताजा मामला थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत का है, जहां प्राप्त इनपुट के आधार पर छौड़ाही पुलिस उक्त पंचायत के दो अलग-अलग टोले में छापेमारी की. पुलिस ने सहुरी पंचायत के पुरपथार गांव में छापेमारी की. स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छापेमारी पुलिस चार लोगों को हिरासत में लिया.जिसमें से एक उसी गांव के नेती पासवान के पुत्र बबलु पासवान को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया, लेकिन हिरासत में लिये गये बबलु पासवान को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजने की बात पुलिस कह रही है.पुलिस ने इस मामले में बबलु पासवान पर बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 59/2024 दर्ज किया है. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि बबलु पासवान निहायत ही गरीब है. स्थानीय लोगों और परिजनों ने बबलु को फंसाये जाने का आरोप लगा रही है.वहीं पुलिस ने दुसरी छापेमारी बड़ैपुड़ा गांव में की जहां से लक्ष्मी सहनी को सात लीटर महुआ एवं सीमावर्ती समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के सकपुरा गांव निवासी राम सागर सहनी के पुत्र दिलखुश सहनी को भी सात लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर बिहार मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत थाना कांड संख्या 60/2024 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि प्राप्त इनपुट के आधार पर पुलिस छापेमारी करने गयी थी. जिसमें दोनों जगहों को मिलाकर लगभग 21 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया.गिरफ्तार कर लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है