मालवाहक वाहन के बोल्ट के अंदर तहखाने में छिपा कर रखी 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

समस्तीपुर गांव के समीप एक चिमनी भट्ठा पर छापेमारी कर मालवाहक गाड़ी को जब्त कर उस पर लदी 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 8:59 PM

साहेबपुरकमाल. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समस्तीपुर गांव के समीप एक चिमनी भट्ठा पर छापेमारी कर मालवाहक गाड़ी को जब्त कर उस पर लदी 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है, जबकि पुलिस ने मौके पर ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर मंगलवार की रात समस्तीपुर गांव के समीप पटेल ईंट भट्ठा चिमनी पर एक मैजिक गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लेकर पहुंचा है. शराब बेचने वालों को आपूर्ति करने वाला है. सूचना के आधार पर एसआइ राम कुमार सिंह एवं एसआइ वीरेंद्र कुमार राय सहित अन्य पुलिस बल के जवानों के साथ एक विशेष टीम गठित कर ईंट भट्ठा पर छापेमारी की गयी, जहां अंधेरे में खड़ी टाटा 407 एक मालवाहक के निकट पहुंचने पर वहां खड़ा एक आदमी भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान हीरा टोल निवासी हरिकिशोर प्रसाद का पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और वहां खड़ी गाड़ी की तलाशी शुरू की गयी तो पहले कुछ नहीं मिला. सघन तलाशी के क्रम में गाड़ी के अंदर की बाॅडी में बोल्ट लगा देख आशंका हुई और उसके बाद उस बोल्ट को खोलने पर उसके अंदर तहखाना बना नजर आया. जिसके बाद उस तहखाने को खोलने पर उसके अंदर से नाइट क्वीन ब्रांड के 750 एमएल का 210 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. शराब बरामद होते ही शराब लदी गाड़ी को जब्त कर थाना लायी गयी और चालक से की गई पूछताछ में शराब तस्कर की पहचान कर थाना में मामला दर्ज कर चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया और धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version