प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
साहेबपुरकमाल. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत रहुआ गांव में बननेवाली 1291 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रहुआ गांव बिजली एवं सड़क सुविधा से वंचित है. इसलिए हमने प्राथमिकता के तौर पर रहुआ गांव में पहले बिजली पहुंचवाया.और अब 88 लाख 39 हजार […]
साहेबपुरकमाल. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत रहुआ गांव में बननेवाली 1291 मीटर लंबी सड़क का शिलान्यास विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रहुआ गांव बिजली एवं सड़क सुविधा से वंचित है.
इसलिए हमने प्राथमिकता के तौर पर रहुआ गांव में पहले बिजली पहुंचवाया.और अब 88 लाख 39 हजार रूपया की लागत से एक अच्छी सड़क भी बन जायेगी.और यह गांव आवागमन की सुविधा से भी जुड़ जायेगा.पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के विकास में आमलोगों का सहयोग को आवश्यक बताया.मौके पर प्रखंड प्रमुख का सहयोग को आवश्यक बताया.मौके पर प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी, उपप्रमुख वीरेंद्र यादव,मनोज यादव, मनोज यादव, असेसर सहनी, पूर्व मुखिया सुबोध यादव,चंद्रदेव यादव एवं कमल किशोर यादव एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.