अघोषित बंद हुआ वर्गो का संचालन, दोनों पालियों में चल रही है परीक्षा(कैंपस)

तसवीर- जीडी कॉलेज में चल रहे दूरस्थ परीक्षातसवीर-9 बेगूसराय(नगर). अघोषित रू प से जीडी कॉलेज में चल रहे वर्ग बंद हो गये हैं. हलांकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना ना ही तो महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर है और ना ही इस बात की जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापकों को है. दरअसल जीडी कॉलेज के अंदर इंटरमिडिएट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

तसवीर- जीडी कॉलेज में चल रहे दूरस्थ परीक्षातसवीर-9 बेगूसराय(नगर). अघोषित रू प से जीडी कॉलेज में चल रहे वर्ग बंद हो गये हैं. हलांकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना ना ही तो महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर है और ना ही इस बात की जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापकों को है. दरअसल जीडी कॉलेज के अंदर इंटरमिडिएट, स्नातक, स्नात्तकोत्तर के सभी संकायों में नामांकन लिया जाता रहा है. वर्ग के नाम पर 75 प्रतिशत उपस्थिति भी पूरी की जाती रही है लेकिन सच इससे परे है कि महाविद्यालय के अंदर अधिकतम विषों में कमोवेश 5 से 10 बच्चों को लेकर वर्ग किये जाते हैं. वह भी एक दिसंबर से विना घोषणा के ही बंद हो गया. दरअसल जीडी कॉलेज में तथाकथित संचालित होने वाले वर्ग सच्चिदानंद भवन या तो फिर कला भवन में लिए जाते थे. पहली दिसंबर से दोनों भवनों में परीक्षा दोनों पालियों में संचालित किये जाने लगे हैं. सच्चिदानंद भवन में जहां एक तरफ इग्नू की परीक्षा आयोजित है वहीं कला भवन में दूरस्थ शिक्षा की परीक्षा हो रही है. इस वजह से कमोवेश जो भी वर्ग संचालित हो रहे थे वे स्वत: बंद हो गये.कुछ विभागाध्यक्षों ने जगहों का रोना रोते हुए अपने-अपने विभाग में ही वर्ग संचालन की औपचारिकता पूरी कर ली. ज्ञात हो कि दोनों पालियों में यह चलने वाली परीक्षा पूरे दिसंबर माह संचालित की जायेगी. इस परिस्थिति में अगले एक माह तक कॉलेज में वर्ग महज औपचारिकता के तहज चलेगा.

Next Article

Exit mobile version