सामांतियों के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष माकपा

बछवाड़ा. प्रखंड के मुरलीटोल में पिछले दिनों माकपा नेता जगदीश पोद्दार के घर पर सामंती तत्वों द्वारा हमला किये जाने को लेकर सीपीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया.मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सह राज्य सचिव मंडल सदस्य रामदेव वर्मा ने कहा.कि आज के परिवेश में सामंती तत्वों द्वारा बड़ी साजिश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 11:02 PM

बछवाड़ा. प्रखंड के मुरलीटोल में पिछले दिनों माकपा नेता जगदीश पोद्दार के घर पर सामंती तत्वों द्वारा हमला किये जाने को लेकर सीपीएम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा का आयोजन किया.मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक सह राज्य सचिव मंडल सदस्य रामदेव वर्मा ने कहा.कि आज के परिवेश में सामंती तत्वों द्वारा बड़ी साजिश के तहत आम आवाम, गरीबों व पर्चाधारियों विस्थापितों को जबरन हटा कर उनकी आवासीय जमीन हड़पी जा रही है.जिसके कारण गरीब पर्चाधारी त्राहिमाम है.पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सामंती तत्वों के मंसूबे को माकपा परिवार कभी कामयाब नहीं होने देंगे.उनके खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा.घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रतिरोध सभा के माध्यम से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी पर्चाधारी परिवार पर किए झूठे मुकदमे को वापस लेने एवं पीडि़त परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.मौके पर जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, आदित्य नारायण चौधरी, अवध किशोर चौधरी, कृष्ण मोहन यादव, विजय राय ने संबोधित किया.सभा की अध्यक्षता कैलाश झा ने की.

Next Article

Exit mobile version