नि:शक्तता सप्ताह पर निकाली गयी जागरू कता रैली
तसवीर- रैली में शामिल नि:शक्त बच्चेतसवीर-3बेगूसराय(नगर). विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सप्ताह के अवसर पर नि:शक्तजनों द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम से रैली निकाली गयी. रैली को नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विवेक विकलांग सह जन […]
तसवीर- रैली में शामिल नि:शक्त बच्चेतसवीर-3बेगूसराय(नगर). विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सप्ताह के अवसर पर नि:शक्तजनों द्वारा शहर के गांधी स्टेडियम से रैली निकाली गयी. रैली को नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के कार्यालय पर समाप्त हुआ. कार्यालय में सभी नि:शक्त जनों का खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए निबंधित किया गया. ज्ञात हो कि आठ एवं नौ दिसंबर को बरौनी रिफाइनरी एवं विवेक विकलांग सह जन उत्थान संस्थान के तत्वावधान में बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जागरू कता रैली का संचालन वकील पासवान, नवल कुमार, देवेंद्र कुमार, नागेंद्र पोद्यार, डॉ मनोज कुमार, राधेश्याम, कल्पना, रागिनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.