रक्तदान कर बचाएं दूसरे की जिंदगी / लीड
जीडी कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साहएनएसएस एवं एनसीसी से जुड़े छात्रों ने रक्तदान कियाप्राचार्य ने रक्तदान करने की अपील की तसवीर- रक्तदान करनेवाले छात्र को सम्मानित करते अधिकारीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में रेड रिबन जीडी कॉलेज एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. समारोह में एनएसएस एवं एनसीसी […]
जीडी कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साहएनएसएस एवं एनसीसी से जुड़े छात्रों ने रक्तदान कियाप्राचार्य ने रक्तदान करने की अपील की तसवीर- रक्तदान करनेवाले छात्र को सम्मानित करते अधिकारीतसवीर-2बेगूसराय(नगर). जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में रेड रिबन जीडी कॉलेज एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया. समारोह में एनएसएस एवं एनसीसी से जुड़े छात्रों ने रक्तदान किया. मौके पर प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे बड़ा नेक काम कोई और नहीं है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि आपके द्वारा दिया गया रक्त वैसे लोगों को नयी जिंदगी देता है, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे होते हैं. मौके पर डॉ अनिल शंकर मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी अंजनी कुमार, एनसीसी अधिकारी डॉ शशिकांत पांडेय, सदर अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ उमाशंकर सिंह, एचडीएफसी बैंक के राकेश रंजन, राजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं, अभिषेक, अनुराग, वीरेश, अनिल, विष्णु, रजत, कुंती कुमारी, पंकज, मो शाहिद, राजेश, संतोष समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने रक्त्दान किया. प्राचार्य ने स्वयंसेवकों, अधिकारियों समेत छात्रों को बधाई दी. छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि एनएसएस के द्वारा लगातार रचनात्मक कार्य किये जा रहे हैं. समाज सेवा ही हमारा मकसद है. उन्होंने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.