ग्राम कचहरी में भूमि विवाद सुलझाया
बलिया. प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत की ग्राम कचहरी में सरपंच राम ईश्वर यादव के द्वारा सात वर्षों से चल रहे भूमि विवाद को पंचायती कर सुलझाया गया. विवाद हरिनंदन महतो एवं गणपति यादव के बीच चल रहा था. कई बार मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी. इससे दोनेां में काफी तनाव था. पंचायती कर […]
बलिया. प्रखंड की पहाड़पुर पंचायत की ग्राम कचहरी में सरपंच राम ईश्वर यादव के द्वारा सात वर्षों से चल रहे भूमि विवाद को पंचायती कर सुलझाया गया. विवाद हरिनंदन महतो एवं गणपति यादव के बीच चल रहा था. कई बार मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई थी. इससे दोनेां में काफी तनाव था. पंचायती कर दोनों को वैमनस्य भुला कर गले मिलवाया गया. पंच में पूर्व मुखिया रामाधार राय, जयप्रकाश यादव, बैद्यनाथ यादव, अधिवक्ता अशोक यादव सहित दर्जनों पंच मौजूद थे.