प्रखंड कार्यालय को घेरा
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : डीलर द्वारा 16 माह का खाद्यान्न नहीं दिये जाने के विरोध में रघुनाथपुर कराटी पंचायत के वार्ड संख्या 11 के दर्जनों महादलित लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. विजय रजक, प्रेमलाल रजक, चुनचुन रजक, कारेलाल रजक, भूखल रजक, टुना रजक, फुलटुन रजक, सोना देवी व अन्य ने कहा कि […]
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : डीलर द्वारा 16 माह का खाद्यान्न नहीं दिये जाने के विरोध में रघुनाथपुर कराटी पंचायत के वार्ड संख्या 11 के दर्जनों महादलित लाभुकों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया.
विजय रजक, प्रेमलाल रजक, चुनचुन रजक, कारेलाल रजक, भूखल रजक, टुना रजक, फुलटुन रजक, सोना देवी व अन्य ने कहा कि पंचायत के अन्य वार्डो में डीलर द्वारा नियमित रू प से लाभुकों को खाद्यान्न दिया जा रहा है, परंतु वार्ड सं 11 जहां अधिकतर महादलित और अति पिछड़ी जाति के लाभुक हैं, उन्हें छह माह से खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है.
इन लाभुकों ने कूपन दिखाते हुए कहा कि कूपन शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. आक्रोश्ति लाभुकों ने 64 बीपीएल तथा चार अंत्योदय के लाभार्थियों का खाद्यान्न डीलर द्वारा कालाबाजारी करने का भी आरोप लगाया है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी में से किसी अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण स्थिति की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.