पेंशनरों के साथ सरकार का रवैया उचित नहीं

बिहार पेंशनर समाज भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम समाप्ततस्वीर-भूमिपूजन में शामिल पेंशनर समाज के लोगतस्वीर-2साहेबपुरकमाल . बिहार पेंशनर समाज भवन निर्माण कार्य का कुरहा शिवमंदिर के समीप भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी ने भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जबकि पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 5:01 PM

बिहार पेंशनर समाज भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम समाप्ततस्वीर-भूमिपूजन में शामिल पेंशनर समाज के लोगतस्वीर-2साहेबपुरकमाल . बिहार पेंशनर समाज भवन निर्माण कार्य का कुरहा शिवमंदिर के समीप भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी ने भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जबकि पेंशनर समाज के प्रखंड सचिव रामजी सिंह ने भूमि पूजन किया. सूर्यनारायण यादव सदैय की अध्यक्षता में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव रामजी सिंह ने कहा कि सरकार पेंशनरों के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है.हम पेंशनर समाज ने आपसी सहयोग से भवन निर्माण कार्य शुरू किया है.वही प्रमुख सीताराम सहनी ने भवन निर्माण के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यहां सभी पेंशनर एक साथ बैठ कर दुख-सुख बांटेंगे. इससे समाज को भी नयी दिशा प्रदान करेंगे. पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह ने कहा कि पेंशनर समाज नयी पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है. इनका सम्मान होना चाहिए. इस मौके पर पेंशनर समाज के सदस्य उमेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद, शिवनाथ शर्मा, कपिलदेव यादव आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version