बैंकों में लटके रहे ताले, ग्राहक परेशान
खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में गुरुवार को दिन भर ताले लटके रहे. बताते चलें कि खोदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक, सागी पंचायत स्थित यूको बैंक, बाड़ा पंचायत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आदि शाखाओं में दिन भर ताला बंद रहा, जिससे जमा व निकासी करने पहुंचे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. बिना […]
खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों में गुरुवार को दिन भर ताले लटके रहे. बताते चलें कि खोदाबंदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक, सागी पंचायत स्थित यूको बैंक, बाड़ा पंचायत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा आदि शाखाओं में दिन भर ताला बंद रहा, जिससे जमा व निकासी करने पहुंचे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई. बिना लेन-देन के ही उपभोक्ता वापस लौट गये.