करेंट से मजदूर की मौत
नीमाचांदपुरा . सिंघौल ओपी क्षेत्र के सिंघौल मोहल्ले में चापालक ठीक कर रहे मजदूर की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना बुधवार की शाम घटी. मृतक के परिजन ने इस संबंध में सिंघौल ओपी को सूचना दे दी है. ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सिंघौल निवासी […]
नीमाचांदपुरा . सिंघौल ओपी क्षेत्र के सिंघौल मोहल्ले में चापालक ठीक कर रहे मजदूर की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गयी. घटना बुधवार की शाम घटी. मृतक के परिजन ने इस संबंध में सिंघौल ओपी को सूचना दे दी है. ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान सिंघौल निवासी मो मंजूर आलम के 24 वर्षीय पुत्र मो आफताब के रूप में हुई है. आफताब अपने गांव में ही एक व्यक्ति के घर में चापाकल ठीक करने गया था, जहां वह करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया.