पहले िुदन ही उमड़ी भीड़
बीपीएल के चयन शिविर का मेयर व सांसद प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ तसवीर- ट्रायल का शुभारंभ करते अतिथितसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग जो आइपीएल के तर्ज पर पहली बार बेगूसराय में हो रही है, उसके लिए गुरुवार को गांधी स्टेडियम में सेलेक्शन ट्रायल का आयेजन किया गया. पहले ही दिन खिलाडि़यों की भीड़ उमड़ पड़ी. […]
बीपीएल के चयन शिविर का मेयर व सांसद प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ तसवीर- ट्रायल का शुभारंभ करते अतिथितसवीर-8(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). बेगूसराय प्रीमियर लीग जो आइपीएल के तर्ज पर पहली बार बेगूसराय में हो रही है, उसके लिए गुरुवार को गांधी स्टेडियम में सेलेक्शन ट्रायल का आयेजन किया गया. पहले ही दिन खिलाडि़यों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम का उद्घारटन नगर निगम के मेयर संजय सिंह व बेगूसराय प्रीमियर लीग के मुख्य संरक्षक सह सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने किया. महापौर ने कहा कि इस तरह का आयोजन होना बेगूसराय जिले के लिए गौरव की बात है. आइपीएल के तर्ज पर बीपीएल होने से क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए शुभ संकेत है. मुख्य संरक्षक कुमार साहब ने कहा कि आइपीएल के तर्ज पर पहली बार होनेवाली बेगूसराय प्रीमियर लीग राष्ट्रीय स्तर की होगी. खिलाडि़यों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यह टूर्नामेंट 13 दिसंबर से प्रारंभ होगा. अतिथियों का स्वागत बीपीएल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोपी ने किया. मौके पर सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, प्रेमरंजन पाठक, संतोष सुमन, अभय शंकर आर्या, कृष्ण मुरारी, दिलजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
