विद्युत ग्रिड की स्थापना को ले जमीन की हुई नापी

बखरी . विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आरके शर्मा ने गुरुवार की सुबह प्रस्तावित बखरी स्थित विद्युत ग्रिड की स्थापना हेतु जमीन की नापी संपन्न हो गयी. कार्यपालक अभियंता ने बखरी-खगडि़या पथ स्थित जोकियाही पुल के नीचे सरकारी भूमि का पैमाइश करायी. निरीक्षण के पश्चात ग्रिड की स्थापना हेतु आगे की कार्रवाई हेतु विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:01 PM

बखरी . विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आरके शर्मा ने गुरुवार की सुबह प्रस्तावित बखरी स्थित विद्युत ग्रिड की स्थापना हेतु जमीन की नापी संपन्न हो गयी. कार्यपालक अभियंता ने बखरी-खगडि़या पथ स्थित जोकियाही पुल के नीचे सरकारी भूमि का पैमाइश करायी. निरीक्षण के पश्चात ग्रिड की स्थापना हेतु आगे की कार्रवाई हेतु विभाग को प्रतिवेदन भेजा जायेगा. इसके लिए निविदा निकाल दी गयी है. मौके पर सीओ नवीन कुमार, अंचल निरीक्षक राकेश कुमार, हल्का कर्मचारी उमेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया रामशरण राय, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद थे. मालूम हो कि ग्रिड की स्थापना के लिए एक वर्ष से प्रयास किया जा रहा था. अंतत: श्री अग्रवाल व पूर्व मुखिया श्री राय के प्रयास व पंचायत की मुखिया सरोजनी भारती की लिखित मंजूरी से ग्रिड की स्थापना का रास्ता साफ हो गया.

Next Article

Exit mobile version