हड़ताल से सौ करोड़ का नुकसान

बैंककर्मियों की हड़ताल से हलकान रहे ग्राहक वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंकों में तालाबंदी कर कर्मियों ने किया प्रदर्शनतसवीर- एसबीआइ की मुख्य शाखा में प्रदर्शन करते बैंककर्मीतसवीर-14बेगूसराय (नगर). पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिले में गुरुवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल को लेकर बैंकों में पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, जिससे ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 8:01 PM

बैंककर्मियों की हड़ताल से हलकान रहे ग्राहक वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बैंकों में तालाबंदी कर कर्मियों ने किया प्रदर्शनतसवीर- एसबीआइ की मुख्य शाखा में प्रदर्शन करते बैंककर्मीतसवीर-14बेगूसराय (नगर). पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिले में गुरुवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. हड़ताल को लेकर बैंकों में पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, जिससे ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. बैंक हड़ताल होने के कारण जिले में लगभग एक सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा परिसर में सभी बैंककर्मियों ने वेतन पुनरीक्षण को लेकर बैंक में तालाबंदी कर शासन और प्रशासन के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की. एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव अश्विनी कुमार झा ने कहा कि आइबीए और बैंक संगठन के बीच वार्ता असफल होने के कारण एक बार फिर बैंकक र्मी हड़ताल पर जाने को विवश हुए. श्री झा ने कहा कि बैंककर्मियों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इसी तरह का रवैया रहा तो आनेवाले समय में हमलोग आंदोलन को और तेज करेंगे. श्री झा ने कहा कि हड़ताल से जिले में लगभग 100 करोड़ के कारोबार का नुकसान हुआ है. हड़ताल से आम लोगों को भी परेशानी हुई. इस मौके पर ऑफिसर एसोसिएशन के जोनल सचिव शिव कुमार, एसबीआइ के सरोज कुमार, जयभद्र कुमार, राजीव, केशव समेत अन्य कर्मियों ने अपनी आवाज बुलंद की. हड़ताल का समर्थन करते हुए सीटू के राज्य सचिव ने भी प्रबंधन पर हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version