ऐतिहासिक होगा कुशवाहा राजनीतिक चेतना सम्मेलन : मंजु
सम्मेलन की तैयारी पूरी, भाग लेंगे बिहार सरकार के कई मंत्रीतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करती विधायिका मंजु वर्मातसवीर-3बेगूसराय (नगर). छह दिसंबर को दिनकर भवन में कुशवाहा राजनीतिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिस तरह से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, उससे यह साबित हो रहा है कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. उक्त […]
सम्मेलन की तैयारी पूरी, भाग लेंगे बिहार सरकार के कई मंत्रीतसवीर-पत्रकारों को संबोधित करती विधायिका मंजु वर्मातसवीर-3बेगूसराय (नगर). छह दिसंबर को दिनकर भवन में कुशवाहा राजनीतिक चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिस तरह से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, उससे यह साबित हो रहा है कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. उक्त बातें स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए चेरियाबरियारपुर की विधायिका मंजु वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से जिले की कुशवाहा जाति में वर्तमान समय में राजनीतिक विचारों के अलावे कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. ज्ञात हो कि इस सम्मेलन में बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री अवधेश कुशवाहा, लघु सिंचाई मंत्री मनोज कुशवाहा, पूर्व सांसद महाबलि सिंह, अश्वमेध देवी समेत बड़ी संख्या में गण्मान्य लोग शिरकत करेंगे. जीरो माइल से ही सभी मंत्रियों का जोरदार स्वागत कर दिनकर भवन लाया जायेगा. इस मौके पर चंद्रशेखर वर्मा, नंदकिशोर कुशवाहा, बालेश्वर महतो, दिलीप कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, त्रिपुरारी महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे.