पारा सात डिग्री तक पहुंचा

परेशानी : संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट मेंपूरे दिन नहीं हो पाया सूर्य का दर्शन सड़कों पर छायी वीरानगी, घरों में दुबके रहे लोग गरम कपड़े की मांग बढ़ी तसवीर- आग तापते लोगतसवीर-16बेगूसराय (नगर). पिछले 24 घंटे से अचानक संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है. इससे शहर से लेकर गांवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 9:01 PM

परेशानी : संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट मेंपूरे दिन नहीं हो पाया सूर्य का दर्शन सड़कों पर छायी वीरानगी, घरों में दुबके रहे लोग गरम कपड़े की मांग बढ़ी तसवीर- आग तापते लोगतसवीर-16बेगूसराय (नगर). पिछले 24 घंटे से अचानक संपूर्ण जिला भीषण शीतलहर की चपेट में आ गया है. इससे शहर से लेकर गांवों तक के लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं. गुरुवार को न्यूनतम सात डिग्री पर तापमान पहुंच जाने से लोग सुबह से शाम तक अपने-अपने घरों में दुबके रहे. बाजारों एवं सड़कों पर भी अन्य दिनों की भांति लोगों की संख्या कम देखी गयी. बाजारों में गरम कपड़े की मांग बढ़ गयी है. सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान एवं झोंपडि़यों में रहनेवाले लोगों को हो रही है. ठंड का असर लोगों में साफ दिख रहा है. इधर, अचानक शीतलहर के दस्तक देने से बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कंबल वितरित करने एवं अलाव की व्यवस्था करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जिला प्रशासन के द्वारा भी अभी तक ठंड से बचाव के लिए किसी तरह की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में मायूसी देखी जा रही है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. इस शीतलहर के मौसम में भी छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को तैयार होकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. कांग्रेस नेता लखन पासवान, माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन से इस भीषण शीतलहर के मद्देनजर विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version