पूंजीवादियों की है केंद्र सरकार : भाकपा
तस्वीर-सम्मेलन को संबोधित करते भाकपा नेतातस्वीर-4बखरी . गुरुवार को प्रखंड की वागबन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, कर्णपुर में भाकपा का 17वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिला मंत्री गणेश सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा नीचे से ऊपर तक गरीब-गुरबों को मदद करती आ रही है. सभा का उद्घाटन करते […]
तस्वीर-सम्मेलन को संबोधित करते भाकपा नेतातस्वीर-4बखरी . गुरुवार को प्रखंड की वागबन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, कर्णपुर में भाकपा का 17वां शाखा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिला मंत्री गणेश सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी हमेशा नीचे से ऊपर तक गरीब-गुरबों को मदद करती आ रही है. सभा का उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार पूंजीवादी तबके के लोगों की सरकार है. भाकपा का उदय भारत में 1925 को हुआ. उन्होंने वागबन शाखा सम्मेलन में पुराने सत्रों की समीक्षा की. कार्यक्रम का झंडोत्तोलन रामचंद्र यादव, अध्यक्षता राधेश्याम तांती ने की. संचालन संजय राय ने किया. इस मौके पर सूर्यकांत पासवान, शिव सहनी, रामप्रयाग राय, जितेंद्र जीतू, बलराम स्वर्णकार आदि मौजूद थे.