ठंड के कारण घरों में दुबके रहे लोग
गढ़हारा . लगातार दो दिनों से ठंड में वृद्धि होने से जिला समेत गढ़हारा-बरौनी परिक्षेत्र के लोग घर में दुबके रहने पर मजबूर दिखे. बढ़ती ठंड का असर स्पष्ट रूप से स्थानीय बारो, बाजार, गढ़हारा रेलवे मार्केट सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी सुनसान दिखीं. ठंड के कारण दो दिनों से स्थानीय दुकानदारों […]
गढ़हारा . लगातार दो दिनों से ठंड में वृद्धि होने से जिला समेत गढ़हारा-बरौनी परिक्षेत्र के लोग घर में दुबके रहने पर मजबूर दिखे. बढ़ती ठंड का असर स्पष्ट रूप से स्थानीय बारो, बाजार, गढ़हारा रेलवे मार्केट सहित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी सुनसान दिखीं. ठंड के कारण दो दिनों से स्थानीय दुकानदारों सहित व्यवसायियों के चेहरे पर मंदी की मार स्पष्ट रूप से देखी गयी. दूसरी ओर सड़क किनारे जीवन-यापन करनेवाले दैनिक मजदूर जगह-जगह अलाव का सहारा लेते देखे गये. अचानक शीतलहर का प्रकोप बढ़ने से स्थानीय मजदूरों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्य पार्षद, बीहट के राजेश सिंह से अलाव व्यवस्था की मांग की है.