कुहासे के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
बखरी. शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कारगिल न्यू थाना भवन के समीप यू टर्न पर एक ट्रक गड्ढे में चला गया. अहले सुबह लगभग चार बजे ट्रक गढ़पुरा से बखरी की ओर जा रहा था. इसी बीच यू-टर्न मोड़ के समीप कुहासे के कारण एक ट्रक गड्ढे में चला गया. चालक के मुताबिक […]
बखरी. शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कारगिल न्यू थाना भवन के समीप यू टर्न पर एक ट्रक गड्ढे में चला गया. अहले सुबह लगभग चार बजे ट्रक गढ़पुरा से बखरी की ओर जा रहा था. इसी बीच यू-टर्न मोड़ के समीप कुहासे के कारण एक ट्रक गड्ढे में चला गया. चालक के मुताबिक तीखा मोड़ व कुहासा काफी होने से सड़क दिखी नहीं, जिससे गाड़ी गड्ढे में चला गया.