बेगूसराय की टीम भागलपुर रवाना
तस्वीर-प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना होते टीम तस्वीर-8बीहट ़ भागलपुर में 6-8 दिसंबर तक आयोजित सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बेगूसराय की टीम रवाना हो गयी. प्रतियोगिता में भाग लेने भागलपुर जा रहे दोनों वर्गों के खिलाड़ी काफी उत्साहित थे. खिलाडि़यों ने कहा कि हमलोगों की टीम भागलपुर में अपना बेहतर […]
तस्वीर-प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु रवाना होते टीम तस्वीर-8बीहट ़ भागलपुर में 6-8 दिसंबर तक आयोजित सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बेगूसराय की टीम रवाना हो गयी. प्रतियोगिता में भाग लेने भागलपुर जा रहे दोनों वर्गों के खिलाड़ी काफी उत्साहित थे. खिलाडि़यों ने कहा कि हमलोगों की टीम भागलपुर में अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी. न्यू इरा एकेडमी बीहट से जिला बॉल बैडमिंटन अध्यक्ष हरेराम महतो ने दोनों वर्गों के खिलाडि़यों को विदा किया.