गोलीबारी करने का आरोपित गिरफ्तार
मटिहानी . सिहमा ग्राम निवासी विपिन सिंह को गोलीबारी करने के आरोप में सदर डीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने सघन छापेमारी के तहत गिरफ्तार कर लिया. उक्त जानकारी देते हुए मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विपिन सिंह पर प्राथमिकी संख्या-156/14 के तहत बदलपुरा के राजीव सिंह पर गोलीबारी […]
मटिहानी . सिहमा ग्राम निवासी विपिन सिंह को गोलीबारी करने के आरोप में सदर डीएसपी के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने सघन छापेमारी के तहत गिरफ्तार कर लिया. उक्त जानकारी देते हुए मटिहानी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि विपिन सिंह पर प्राथमिकी संख्या-156/14 के तहत बदलपुरा के राजीव सिंह पर गोलीबारी करने का आरोप था, जिसमें वह फरार चल रहा था. उक्त छापेमारी में नया गांव, ओपी अध्यक्ष, मुफस्सिल थाना, रतनपुर ओपी, लाखो ओपी, सिंघौल ओपी की पुलिस शामिल थी.