सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को डीएसपी ने पुलिस के हवाले कियातस्वीर-जब्त वाहन तस्वीर-13बीहट़ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर राजेंद्र पुल स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह बिना नंबरवाले ट्रैक्टर और हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल चालक समनपुरा राजा बाजार, पटना निवासी दीपक कुमार पटेल एवं पीछे बैठा बिहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 8:01 PM

घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को डीएसपी ने पुलिस के हवाले कियातस्वीर-जब्त वाहन तस्वीर-13बीहट़ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर राजेंद्र पुल स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह बिना नंबरवाले ट्रैक्टर और हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी. हादसे में मोटरसाइकिल चालक समनपुरा राजा बाजार, पटना निवासी दीपक कुमार पटेल एवं पीछे बैठा बिहिया आरा निवासी देवेंद्र कुमार तिवारी गंभीर रू प से घायल हो गया. दुर्घटना के वक्त वहां से गुजर रहे सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने भाग रहे ट्रैक्टर चालक जलालपुर डुमरा निवासी जयशंकर सिंह उर्फ धीरज को पकड़ कर चकिया थाने को सूचना दी. चकिया के थानाप्रभारी मिंटू कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों घायलों को बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. बीच रास्ते में ही मोटरसाइकिल चालक दीपक ने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने देवेंद्र कुमार तिवारी की हालत चिंताजनक बताते हुए उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत मृत चालक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया.