भाकपा का 16वां शाखा सम्मेलन समाप्त

गढ़हारा. भाकपा का 16वां शाखा सम्मेलन गुरुवार को बारों दक्षिणी पंचायत में संपन्न हुआ. उक्त शाखा सम्मेलन में प्रतिवेदन भाषण में सरपंच अशोक ठाकुर, दीपक कुमार, मो इसराफिल,संजीत साह एवं बेचन रजक ने हिस्सा लिया. तत्पश्चात शाखा सचिव के पद का चुनाव कराया गया. पर्यवेक्षक के रूप में अंचल मंत्री प्रदीप राय के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:01 PM

गढ़हारा. भाकपा का 16वां शाखा सम्मेलन गुरुवार को बारों दक्षिणी पंचायत में संपन्न हुआ. उक्त शाखा सम्मेलन में प्रतिवेदन भाषण में सरपंच अशोक ठाकुर, दीपक कुमार, मो इसराफिल,संजीत साह एवं बेचन रजक ने हिस्सा लिया. तत्पश्चात शाखा सचिव के पद का चुनाव कराया गया. पर्यवेक्षक के रूप में अंचल मंत्री प्रदीप राय के नेतृत्व में पुन: शाखा सचिव मो नेहाल को चुना गया. सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने पुन: शाखा सचिव के पद पर काबिज श्री नेहाल को बधाई देते हुए शुभकामना दी. प्रदीप राय ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से निबटने के लिए घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने की जरूरत है.