आसानी से होगा इंदिरा आवास का लंबित भुगतान
बछवाड़ा. इंदिरा आवास के वैसे लाभार्थी जिनका द्वितीय एवं अंतिम किस्त का भुगतान नहीं हो सका था, उन्हें सहज तरीके से किस्तों का भुगतान करने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड इंदिरा आवास पर्यवेक्षक ने बताया कि डीडीसी ने अपने पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया […]
बछवाड़ा. इंदिरा आवास के वैसे लाभार्थी जिनका द्वितीय एवं अंतिम किस्त का भुगतान नहीं हो सका था, उन्हें सहज तरीके से किस्तों का भुगतान करने की व्यवस्था विभाग द्वारा की गयी है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड इंदिरा आवास पर्यवेक्षक ने बताया कि डीडीसी ने अपने पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है कि वित्तीय वर्ष 1996-97 से 2013-14 तक के वैसे इंदिरा आवास के लाभार्थी जिन्हें किसी कारण से द्वितीय एवं अंतिम किस्तों का भुगतान लंबित है, उनके लिए आगामी 13 दिसंबर को शिविर का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में किया गया है, जहां लंबित भुगतान वाले लाभुक सीधे अपना आवेदन पदाधिकारियों को समर्पित कर सकेंगे. आवेदनों के प्राप्त होने के उपरांत एसडीओ तेघड़ा के द्वारा जांचोपरांत एक सप्ताह के भीतर लाभार्थियों के बैंक खाते में राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था विभाग के द्वारा की गयी है. उक्त शिविर में एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, इंदिरा आवास प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे.