कॉलेज पहुंचने पर छात्र साकेत का स्वागत
तसवीर-सम्मान के साथ टॉपर साकेत व महाविद्यालय के शिक्षकतसवीर-6(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). इंटर टॉप टेन में पांचवें स्थान पर रहे शहर के एमआरजेडी कॉलेज के छात्र साकेत कुमार का पिछले दिनों बिहार सरकार के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र, चादर ,लेपटॉप एवं 15 हजार रू पया प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने के बाद उक्त छात्र शुक्रवार […]
तसवीर-सम्मान के साथ टॉपर साकेत व महाविद्यालय के शिक्षकतसवीर-6(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). इंटर टॉप टेन में पांचवें स्थान पर रहे शहर के एमआरजेडी कॉलेज के छात्र साकेत कुमार का पिछले दिनों बिहार सरकार के द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र, चादर ,लेपटॉप एवं 15 हजार रू पया प्रदान कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने के बाद उक्त छात्र शुक्रवार को एमआरजेडी कॉलेज पहुंचा, जहां कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह अपने कार्यालय कक्ष में उक्त प्रतिभाशाली छात्र को सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों के कठिन मेहनत और छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति ललक होने से आज एमआरजेडी कॉलेज राज्य की प्रतिभा में शुमार है. आज इस महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है कि यहां के छात्र पिछले कई वर्षों से राज्य में टॉप टेन में जगह बना कर जिले एवं राज्य की शान को बढ़ा रहे हैं. आने वाले समय में एमआरजेडी कॉलेज के मेधा संतान इस प्रतिभा को इसी तरह से बनाये रखेंगे. मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक मनोज कुमार, गजेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार, रामाशीष सिंह केशरी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामप्रवेश सिंह, मणिभूषण प्रसाद सिंह समेत अन्य प्राध्यापक व कर्मी उपस्थित थे. साकेत के सम्मान के साथ विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं में भी उत्साह देखा गया.