छात्रों ने कॉलेज को बंद कराया

बेगूसराय (नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनसीसी की स्थापना को लेकर आरसीएस कॉलेज, मंझौल को बंद करा कर एक दिवसीय धरना दिया. धरने की अध्यक्षता मंझौल कॉलेज अध्यक्ष सुल्तान कुमार ने की. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि कॉलेज में एनसीसी का नहीं होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 12:45 AM

बेगूसराय (नगर) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनसीसी की स्थापना को लेकर आरसीएस कॉलेज, मंझौल को बंद करा कर एक दिवसीय धरना दिया. धरने की अध्यक्षता मंझौल कॉलेज अध्यक्ष सुल्तान कुमार ने की. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि कॉलेज में एनसीसी का नहीं होना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है. श्री कुमार ने कहा कि एनसीसी के बगैर छात्र-छात्राओं की शिक्षा अधूरी रह जाती है.

संगठन एनसीसी की स्थापना के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष सुल्तान कुमार ने कहा कि हमारा संगठन लगातार प्रयास कर रहा है कि छात्रहितों के लिए एनसीसी की स्थापना महाविद्यालय में हो. इसके लिए हमारा संगठन लगातार आवाज बुलंद कर रहा है. श्री कुमार ने कहा कि 1965 में महाविद्यालय की स्थापना हुई थी. आज तक एनसीसी की स्थापना के लिए छात्र-छात्रा टकटकी लगाये हुए हैं.

इस मौके पर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष प्रभात भारती ने कहा कि यह छात्र-छात्राओं का अधिकार है. इस दिशा में सकारात्मक पहल एवं प्रयास होना चाहिए. इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम अवधेश सिंह ने कहा कि हम इस मांग का समर्थन करते हैं.
इस मांग को लेकर मंगलवार को एनसीसी हेड ब्रांच से मिलने जायेंगे. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस महाविद्यालय में एनसीसी की स्थापना हो. इस मौके पर कॉलेज के प्रो शिवशंकर सिंह, भूषण सिंह, छात्र नेता टिंकू कुमार, धीरज कुमार, बलराम कुमार, संजीव कुमार, कुंदन कुमार, विकास, संजय, अजीत समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version