… और चलती ट्रेन के नीचे आकर भी बच गयी किशोरी

बीहट : जाको रखे साइयां मार सके ना कोयवाली कहावत शुक्रवार की सुबह उस समय चरितार्थ हुई, जब पांच साल की बच्ची रीता कुमारी चलती ट्रेन के इंजन के नीचे जाकर भी सकुशल बच गयी. जानकारी के अनुसार, चकिया थर्मल हॉल्ट पर चकिया निवासी जयमाला देवी अपनी पोती के साथ पटरी क्रॉस कर घर जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 12:49 AM

बीहट : जाको रखे साइयां मार सके ना कोयवाली कहावत शुक्रवार की सुबह उस समय चरितार्थ हुई, जब पांच साल की बच्ची रीता कुमारी चलती ट्रेन के इंजन के नीचे जाकर भी सकुशल बच गयी. जानकारी के अनुसार, चकिया थर्मल हॉल्ट पर चकिया निवासी जयमाला देवी अपनी पोती के साथ पटरी क्रॉस कर घर जा रही थी.

तभी राजेंद्र पुल की ओर से राज्यरानी एक्सप्रेस आ गयी. दादी ट्रैक पार कर चुकी थी, लेकिन उसकी पोती पटरियों के बीच गिर गयी. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ और लोगों के हल्ला करने पर ट्रेन रुक गयी. इस दौरान बच्ची घायल हो गयी, जिसे परिजनों ने एचएफसी कारखाना के समीप राज चिकित्सा केंद्र लाया, जहां डॉक्टर एमके झा ने उसकी जांच की. डॉ ने बताया कि बच्ची की तबीयत में सुधार है और खतरे से बाहर है.

Next Article

Exit mobile version