सरकारी योजनाओं से वंचित हैं कई परिवार

साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : पुनर्वास योजना के तहत वाटरवेज, खगड़िया द्वारा तेतरी गांव में बसाये गये परिवारों को जमीन संबंधी कोई कागजात नहीं रहने के कारण कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. भू स्वामित्व संबंधी दस्तावेज के अभाव में गरीबों को इंदिरा आवास योजना सहित अन्य कई सरकारी विकास योजनाओं से वंचित रहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : पुनर्वास योजना के तहत वाटरवेज, खगड़िया द्वारा तेतरी गांव में बसाये गये परिवारों को जमीन संबंधी कोई कागजात नहीं रहने के कारण कई प्रकार की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. भू स्वामित्व संबंधी दस्तावेज के अभाव में गरीबों को इंदिरा आवास योजना सहित अन्य कई सरकारी विकास योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

डंडारी प्रखंड प्रमुख ने तेतरी नदी में कटाव से विस्थापित करीब 900 परिवारों को वाटर वेज, खगड़िया प्रमंडल द्वारा तेतरी गांव में आठ धूर जमीन प्रति परिवार आवंटित कर पुनर्वासित किया गया. पर, इन परिवारों को जमीन अथवा भू स्वामित्व संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है. फलत: गरीबों को इंदिरा आवास योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है.

प्रमुख ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए एसडीओ को भी कई बार स्मारित किया गया. ग्रामीण देवेंद्र कुमार, अशर्फी साह, रविंद्र निराला, सीताराम पासवान, राजेंद्र, रामजी सदा आदि ने बताया कि जमीन का कोई दस्तावेज नहीं रहने से कई प्रकार की सरकारी योजनाओं से हम लोग वंचित रह जाते हैं. ग्रामीणों ने सरकार से इस समस्या का ठोस समाधान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version