बेगूसराय में अंडे को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की हत्या

लाखो/नीमाचांदपुरा (बेगूसराय) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सूजा पंचायत के भर्रा हनुमान चौक के पास रविवार को अपराधियों ने 26 वर्षीय अंडा दुकानदार रोहित कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि रोहित एवं उसके ग्रामीण डोमन पासवान के पुत्र राजाराम पासवान गांव के ही हनुमान चौक पर अंडा बेचते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 4:18 AM
लाखो/नीमाचांदपुरा (बेगूसराय) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सूजा पंचायत के भर्रा हनुमान चौक के पास रविवार को अपराधियों ने 26 वर्षीय अंडा दुकानदार रोहित कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि रोहित एवं उसके ग्रामीण डोमन पासवान के पुत्र राजाराम पासवान गांव के ही हनुमान चौक पर अंडा बेचते थे.
अंडा बेचने के दौरान ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसी क्रम में राजाराम पासवान ने रोहित की गोली मार हत्या कर दी. जैसे ही रोहित की मौत की सूचना लोगों को मिली, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने आरोपित की मां की पिटाई कर दी.

Next Article

Exit mobile version