जर्जर पथ से लोग परेशान
भगवानपुर. क्षेत्र के बुचौली से सूर्यपुरा चौक तक जाने वाला पथ जर्जर होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. बुचौली निवासी बालो पासवान, राम चरित्र पासवान, सूर्यपुरा के बबलू सिंह, जयरामपुर के दिनेश पासवान आदि ने सड़क की मरम्मत करवाने की मांग […]
भगवानपुर. क्षेत्र के बुचौली से सूर्यपुरा चौक तक जाने वाला पथ जर्जर होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. सड़क की हालत इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है. बुचौली निवासी बालो पासवान, राम चरित्र पासवान, सूर्यपुरा के बबलू सिंह, जयरामपुर के दिनेश पासवान आदि ने सड़क की मरम्मत करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.