बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग

भगवानपुर. इंदिरा आवास सहायकों ने चार माह का लंबित मानदेय के भुगतान की मांग के लिए इंदिरा आवास की सुपरवाइजर स्वीटी कुमारी के नेतृत्व में बीडीओ रविरंजन से मिल कर अपनी मांग रखी. उनलोगों ने बताया कि मानदेय लंबित रहने से हमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बीडीओ ने कहा कि नाजिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

भगवानपुर. इंदिरा आवास सहायकों ने चार माह का लंबित मानदेय के भुगतान की मांग के लिए इंदिरा आवास की सुपरवाइजर स्वीटी कुमारी के नेतृत्व में बीडीओ रविरंजन से मिल कर अपनी मांग रखी. उनलोगों ने बताया कि मानदेय लंबित रहने से हमलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बीडीओ ने कहा कि नाजिर के प्रभार में नहीं होने से कुछ कठिनाइयां हो रही हैं. आवंटन प्राप्त है, जैसे ही नाजिर को प्रभार मिलेगा. मानदेय भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर अमित, सोनी, रामबली, संदीप, विद्याभूषण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.