पढ़ाई के साथ ही खेल में आगे आएं बच्चे
बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभाएएसपी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन तस्वीर-उद्घाटन के मौके पर उपस्थित एएसपी मयंक तस्वीर-6बेगूसराय (नगर). बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 तरंग कार्यक्रम के तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, डुमरी (बेगूसराय) में हुआ. छह विद्यालयों के बच्चों के बीच दो दिवसीय प्रतियोगिता […]
बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभाएएसपी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन तस्वीर-उद्घाटन के मौके पर उपस्थित एएसपी मयंक तस्वीर-6बेगूसराय (नगर). बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट 2015 तरंग कार्यक्रम के तहत संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय, डुमरी (बेगूसराय) में हुआ. छह विद्यालयों के बच्चों के बीच दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मध्य विद्यालय, डुमरी में क्विज और संगीत तथा मध्य विद्यालय इटवा में पेंटिंग की प्रतियोगिता करायी गयी. कार्यक्रम बीएमपी-आठ के मैदान में हुआ, जिसका उद्घाटन एएसपी कुमार मयंक ने किया. वहीं, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री सुभाष कुमार सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का आयोजन संकुल समन्वयक अनुपमा सिंह ने किया. प्रतियोगिता में 372 प्रतिभागी सहित 500 बच्चे उपस्थित थे. प्रतियोगिता के संचालन में निर्णायक मंडल के सदस्य अरविंद कुमार, रामबाबू सिंह, केदार प्रसाद सिंह, नवल किशोर राय, गौरी कुमारी, अशोक कुमार ने अहम भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में निशा कुमारी, तबस्सुम खातून, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, रूपेश कुमार, अर्चना कुमारी, निक्की कुमारी को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिया जायेगा. धन्यवाद ज्ञापन संकुल संचालक प्रेमलता कुमारी ने किया.