25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णु महायज्ञ को ले निकाली गयी झांकी

तस्वीर-गाजे-बाजे के साथ झांकी में शामिल श्रद्धालुतस्वीर-10बरौनी के केशावे ग्राम में श्री महाविष्णु यज्ञ के लिए भूमिपूजन व ध्वजारोहण किया गया18 से 27 फरवरी, 2015 तक होगा महायज्ञ बीहट़ बरौनी प्रखंड के केशावे ग्राम में 10 दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ के लिए भूमिपूजन व ध्वजारोहण किया गया. गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े व ऊंट के साथ दुर्गा मंदिर […]

तस्वीर-गाजे-बाजे के साथ झांकी में शामिल श्रद्धालुतस्वीर-10बरौनी के केशावे ग्राम में श्री महाविष्णु यज्ञ के लिए भूमिपूजन व ध्वजारोहण किया गया18 से 27 फरवरी, 2015 तक होगा महायज्ञ बीहट़ बरौनी प्रखंड के केशावे ग्राम में 10 दिवसीय श्री महाविष्णु यज्ञ के लिए भूमिपूजन व ध्वजारोहण किया गया. गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े व ऊंट के साथ दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा सह झांकी निकाली गयी. महंत राम गुलाम दास की उपस्थिति में अयोध्या से आये संत अजय दास जी महाराज, भरत दास जी महाराज, विजय दास, प्रयाग के रघुनंदन दास, दीनानाथ शास्त्री, हरिओम शरण, त्यागी सत्य नारायण व मकरदही के बृजमोहन दास के द्वारा हनुमत ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण के दिन संतों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान हो गया. यज्ञ के मीडिया प्रभारी एसआरडी फिल्म्स के राजेश कुमार ने बताया कि श्री विष्णु महायज्ञ 18 से 27 फरवरी, 2015 तक चलेगा. 17 फरवरी को भव्य कलशयात्रा निकाली जायेगी. मौके पर आयोजन समिति के शिक्षक कपिलदेव सिंह, रामनाथ सिंह, अरविंद सिंह, नवीन सिंह, भोला सिंह, ललन सिंह, पप्पू कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें