भाकपा ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

साहेबपुरकमाल . केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान के विरोध में भाकपा अंचल परिषद ने प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया व उनका पुतला दहन किया. इस अवसर पर दर्जनों भाकपा कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकाली और थाना चौक से केंद्र सरकार के विरुद्ध नारा लगाते प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

साहेबपुरकमाल . केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान के विरोध में भाकपा अंचल परिषद ने प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया व उनका पुतला दहन किया. इस अवसर पर दर्जनों भाकपा कार्यकर्ताओं ने शवयात्रा निकाली और थाना चौक से केंद्र सरकार के विरुद्ध नारा लगाते प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि देशवासियों का ध्यान बांटने के लिए मंत्री अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख मनोज कुमार ने की. कार्यक्रम में गणेश चौधरी, ललित चौधरी, सरफराज आलम, देवव्रत सिंह, रामकुमार सिंह, नंद किशोर सुमन, पवन ठाकुर, निरंजन साह, कंतलाल साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version