भाकपा का 29 वां शाखा सम्मेलन समाप्त
मंसूरचक . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 29 वां शाखा सम्मेलन रामसेवक पासवान, नगर हवासपुर के रामलखन सिंह सभा कक्ष में आयोजित किया गया. अध्यक्षता विजय कुमार ने की एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक सह पार्टी के देवानंद महतो द्वारा झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पार्टी का लेखा-जोखा दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा पेश किया गया. […]
मंसूरचक . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 29 वां शाखा सम्मेलन रामसेवक पासवान, नगर हवासपुर के रामलखन सिंह सभा कक्ष में आयोजित किया गया. अध्यक्षता विजय कुमार ने की एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक सह पार्टी के देवानंद महतो द्वारा झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पार्टी का लेखा-जोखा दिलीप कुमार गुप्ता के द्वारा पेश किया गया. उद्घाटन अवधेश कुमार राय के द्वारा किया गया. विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों की पार्टी के रूप में भाकपा छोड़ कर और कोई नहीं है. इस मौके पर शाखा सचिव दिलीप गुप्ता, सह सचिव विनोद महतो सहित 13 सदस्य बनाये गये. इस अवसर पर उपस्थित रामाधार ईश्वर, सत्यनारायण महतो, शहाना खातून, रामनरेश महतो, विजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.