विकसित समाज के शिक्षित होना जरूरी

संकुल स्तरीय अक्षर मेले का उद्घाटनतस्वीर-अक्षर मेले का उद्घाटन करते जिला पार्षद तस्वीर-1साहेबपुरकमाल . शिक्षा बेचने नहीं, बल्कि बांटने की चीज है. जबकि, ज्ञान अंधकार से निजात दिलाता है. जब तक सभी लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक स्थानीय स्वशासन मजबूत नहीं होगा. उक्त बातें जिला पार्षद सुरेश साह ने रविवार को मध्य विद्यालय, सादपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

संकुल स्तरीय अक्षर मेले का उद्घाटनतस्वीर-अक्षर मेले का उद्घाटन करते जिला पार्षद तस्वीर-1साहेबपुरकमाल . शिक्षा बेचने नहीं, बल्कि बांटने की चीज है. जबकि, ज्ञान अंधकार से निजात दिलाता है. जब तक सभी लोग शिक्षित नहीं होंगे, तब तक स्थानीय स्वशासन मजबूत नहीं होगा. उक्त बातें जिला पार्षद सुरेश साह ने रविवार को मध्य विद्यालय, सादपुर में आयोजित संकुल स्तरीय अक्षर मेले का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज के निर्माण से ही विकसित समाज का निर्माण हो सकता है. अक्षर आंचल केंद्र की नवसाक्षर महिलाोंको स्वयं पढ़ने के साथ-साथ अपने बच्चों को भी पढ़ाने का आह्वान किया.प्रखंड लोक शिक्षा समिति के समन्वयक रणवीर कुमार रमण ने कहा कि अक्षर आंचल केंद्र पर पढ़नेवाली महिला नवसाक्षरों को अक्षर ज्ञान के साथ-साथ सरकारी योजना की जानकारी भी दी जायेगी.अक्षर मेला में नवसाक्षर महिलाओं ने अक्षर दौड़, रंगोली, गीत एवं अन्य प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया.मौके पर केआरपी अजय कुमार, उपप्रमुख वीरेंद्र यादव,पूर्व मुखिया भिखारी रजक, टोला सेवक मुकेश कुमार, वरीय प्रेरक सूरज कुमार, प्रेरक बुलबुल कुमारी, विपिन कुमार, मनोज सहनी, वार्ड सदस्य विजो तांती एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version