पिस्तौल-गोली के साथ गिरफ्तार
कामयाबी : हत्या, रंगदारी व कई कांडों के आरोपित की थी तलाशहत्या समेत कई मामलों का आरोपित सुकन सिंह की गिरफ्तारी होने से पुलिस अपने को शकुन महसूस कर रही है. पुलिस के कई पदाधिकारियों की टीम चिमनी मालिक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले सुकन की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात लगी हुई थी. लगातार […]
कामयाबी : हत्या, रंगदारी व कई कांडों के आरोपित की थी तलाशहत्या समेत कई मामलों का आरोपित सुकन सिंह की गिरफ्तारी होने से पुलिस अपने को शकुन महसूस कर रही है. पुलिस के कई पदाधिकारियों की टीम चिमनी मालिक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगनेवाले सुकन की गिरफ्तारी के लिए दिन-रात लगी हुई थी. लगातार छापेमारी के बाद आखिरकार हत्या का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया.तस्वीर-गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी तस्वीर-2बलिया . डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला व सिसौनी में डंडारी पुलिस ने गहन छापेमारी को कटरमाला से सुकन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्तौल व तीन गोलियां बरामद हुईं. वहीं, सिसौनी से सुखर सिंह को को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति पर हत्या, लूट सहित आधा दर्जन संगीन कांड का मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में सहायक निरीक्षक नित्यानंद शर्मा, सहायक निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, सैप जवान व पुलिस बल ने सहयोग किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कटरमाला के सुकन सिंह पूर्व में चिमनी मालिक से एक लाख रुपये रंगदारी मांगा था. उसके विरुद्ध 67/14 के तहत मामला दर्ज था. वहीं, बलहा में रामनरेश यादव के भगीना नीतीश हत्याकांड 76/14 में भी नामजद था. आर्म्स एक्ट का 87/14 दर्ज कर जेल भेज दिया. वही सिसौनी में सुखर सिंह को गिरफ्तार किया.जो 68/14 के गोलीबारी, जानलेवा हमला सहित कई मामले का आरोपित था.साथ ही कई बार क्षेत्र में हत्या, मोटरसाइकिल सहित कई कांडों का आरोपित है. उसकी गिरफ्तारी होने से पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है.