profilePicture

जनता से छल कर रहा है मोदी-शत्रुघ्न

बछवाड़ा. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही देश की जनता को छलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन को वापस लाकर देश की जनता को खाते में 15 लाख रुपये जमा करायेंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.गरीबों की हितकारी योजनाओं को मोदी ने तरजीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 7:02 PM

बछवाड़ा. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही देश की जनता को छलने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि विदेशों में जमा काला धन को वापस लाकर देश की जनता को खाते में 15 लाख रुपये जमा करायेंगे, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है.गरीबों की हितकारी योजनाओं को मोदी ने तरजीह नहीं दिया है.उक्त बातें पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने माध्यमिक विद्यालय दादुपुर में भाकपा के शाखा सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान कही.वही बछवाड़ा विधायक अवधेश राय ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों की लगातार की जा रही अनदेखी को लेकर बाम एकता के साथ गरीबों को संगठित कर संघर्ष कर कड़ा रुख अख्तियार करना अति आवश्यक है.उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती पर विस्तार से प्रकाश डाला.इस अवसर पर पार्टी का झंडोत्तोलन रामपदारथ यादव एवं शाखा मंत्री अजय कुमार राय ने किया.मौके पर अंचल मंत्री भूषण सिंह, जिला पार्षद प्रमिला सहनी, राजेंद्र चौधरी, देवेंद्र चौधरी, दयानंद राय, उमा शंकर राय, चंद्रेश्वर राय आदि ने सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version