महीनों से नहीं मिल रहा गैस
पूछने पर अगले दिन बंटने की बात कह कर दिया जाता है आश्वासनगढ़हारा . एक तरफ सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्थानीय एजेंसी द्वारा घरेलू गैस वितरण को होम डिलीवरी की सुविधा लागू की गयी है, वहीं दूसरी ओर गढ़हारा परिक्षेत्र के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस महीनों से नहीं मिलने से उनमें आक्रोश […]
पूछने पर अगले दिन बंटने की बात कह कर दिया जाता है आश्वासनगढ़हारा . एक तरफ सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए स्थानीय एजेंसी द्वारा घरेलू गैस वितरण को होम डिलीवरी की सुविधा लागू की गयी है, वहीं दूसरी ओर गढ़हारा परिक्षेत्र के उपभोक्ताओं को घरेलू गैस महीनों से नहीं मिलने से उनमें आक्रोश देखा जा रहा है. भारत इको जेएस बरौनी के दर्जनों उपभोक्ताओं सहित रेलकर्मियों शिव प्रसाद यादव, सुबोध कुमार, संजय कुमार, प्रेमजीत कुमार आदि ने आरोप लगाया गया कि इन दिनों बीते कई माह से गढ़हारा में एजेंसी कर्मियों द्वारा घरेलू गैस का वितरण नहीं किया जा रहा है. इससे रेलकर्मियों सहित ग्रामीण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पीडि़त उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि जब भी मोबाइल फोन से पूछा जाता है तो बताया जाता है कि अगले दिन गढ़हारा रेलवे बाजार में वितरण किया जायेगा. एजेंसी के कर्मी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद सैकड़ों उपभोक्ता खाली सिलिंडर के साथ सुबह से ही घंटों प्रतीक्षा करते रह जाते हैं और पता चलता है कि घरेलू गैस वितरण की गाड़ी नहीं आयेगी. यह सिलसिला करीब तीन माह से लगातार जारी है. पीडि़त घरेलू गैस उपभोकताओं ने अविलंब वितरण की मांग एजेंसी से की है.